हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा रास्ते से ही लापता हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा सोमवार (22 फरवरी) सुबह 9 बजे अपने घर हिमालय फॉर्म से कॉलेज को निकली थी. आखिरी बार 10:30 बजे परिजनों से उसकी बात हुई थी, तब वह प्रैक्टिकल देखकर वापस आ रही थी. इस बीच उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.
छात्रा के लापता होने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजन मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराते हुए छात्रा को खोजने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि सब जगह खोज करने के बाद भी उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चल सका है, परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाते हुये अनहोनी की आशंका जताई है.