उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रैक्टिकल देने कॉलेज के लिये निकली बीकॉम की छात्रा लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बीकॉम की प्रैक्टिकल देने गई छात्रा रास्ते से गायब हो गई है, जिसके बाद से उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस ने जल्द पता लगाने की गुहार लगाई है.

haldwani
बीकॉम की छात्रा लापता

By

Published : Feb 23, 2021, 2:22 PM IST

हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा रास्ते से ही लापता हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा सोमवार (22 फरवरी) सुबह 9 बजे अपने घर हिमालय फॉर्म से कॉलेज को निकली थी. आखिरी बार 10:30 बजे परिजनों से उसकी बात हुई थी, तब वह प्रैक्टिकल देखकर वापस आ रही थी. इस बीच उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.

छात्रा के लापता होने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजन मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराते हुए छात्रा को खोजने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि सब जगह खोज करने के बाद भी उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चल सका है, परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाते हुये अनहोनी की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें: ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे साइबर ठग, रहिए सतर्क

वहीं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस टीम लापता छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details