हल्द्वानी: हल्दूचौड़ के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव को लेकर छात्र संघ के दो पदाधिकारियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उप सचिव ने सचिव के ऊपर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. इससे सचिव महेश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने आरोपी छात्र संघ उपसचिव देवेंद्र नैनवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हल्द्वानी एलबीएस कॉलेज के छात्रसंघ उपसचिव ने सचिव पर किया कैंची से हमला, छात्र नेता घायल
हल्दूचौड़ एलबीएस कॉलेज में दो छात्र नेता आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी में विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र संघ उपसचिव देवेंद्र नैनवाल ने सचिव महेश बिष्ट पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया. घायल छात्र नेता का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कैंची से किया जानलेवा हमला:पुलिस के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के उप सचिव देवेंद्र नैनवाल ने सचिव महेश बिष्ट पर बीते दिन कैंची से हमला कर दिया. जिसके बाद साथी छात्रों द्वारा महेश बिष्ट को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. बीते देर रात महेश बिष्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उपसचिव देवेंद्र नैनवाल के खिलाफ धारा 352, 324, 504, 506 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम पर डाला अश्लील वीडियो
जांच में जुटी पुलिस:बताया जा रहा है कि महाविद्यालय में होने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों में विवाद हुआ था. जहां दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान छात्र उपसचिव ने सचिव के ऊपर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है. कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.