हल्द्वानी: मंगल पड़ाव के रहने वाले छात्र नेता रवि यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एमबी पीजी महाविद्यालय के पूर्व उप सचिव रवि यादव की बाइक ओवरलोड ट्रक के पीछे जा घुसी, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया.
22 वर्षीय रवि यादव साल 2018 में एमबी पीजी महाविद्यालय छात्रसंघ का उपसचिव रह चुका था. वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े होने के साथ-साथ छात्र हितों के लिए काम कर रहा था. 28 अगस्त को रवि यादव का जन्मदिन भी था. जन्मदिन से पहले रवि यादव इस दुनिया से विदा हो गया.