उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में छात्र नेता की मौत, 2 घायल

हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर कार और बाइक की टक्कर में छात्र महासंघ के कोषाध्यक्ष की मौत हो गई. वहीं, मृतक के दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, पुलिस कार सवार युवक की तलाश कर रही है.

छात्र नेता की मौत.

By

Published : Oct 30, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 8:41 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष सौरभ पलड़िया की मौत हो गई. सिविल कोर्ट के सामने एक कार सवार ने बाइक सवार छात्रसंघ कोषाध्यक्ष को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रसंघ कोषाध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

कार ने बाइक को मारी टक्कर.

जानकारी के अनुसार, नवनिर्वाचित छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सौरभ पलड़िया नैनीताल रोड पर बाइक पर अपने अन्य दो साथियों के साथ काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे. सिविल कोर्ट के सामने अज्ञात कार ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सड़क पर जा गिरी और छात्र महासंघ कोषाध्यक्ष सौरव पलड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके दो अन्य साथी विनीत बिष्ट और मोनू जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

चिकित्सकों के अनुसार, घाययल मोनू और विनीत की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतक सौरभ पलड़िया इसी साल एमबीपीजी कॉलेज से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का चुनाव जीता था. इसके बाद छात्र महासंघ कुमाऊं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. वहीं, टक्कर मारने वाला कार चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details