नैनीतालः भीमताल में एक छात्र बेहोशी की हालत में मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, एक छात्र मेहर गांव स्थित किराए के कमरे में रहता था. सोमवार सुबह मकान मालिक ने छात्र को कमरे में अचेत अवस्था में देखा. जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे एम्बुलेंस के जरिए भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.