उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप

भीमताल स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में एमसीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का नाम भावेश जोशी था. वो पिथौरागढ़ का रहने वाला था.

graphic era university student died

By

Published : Sep 16, 2019, 11:49 PM IST

नैनीतालः भीमताल में एक छात्र बेहोशी की हालत में मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भीमताल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

जानकारी के मुताबिक, एक छात्र मेहर गांव स्थित किराए के कमरे में रहता था. सोमवार सुबह मकान मालिक ने छात्र को कमरे में अचेत अवस्था में देखा. जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे एम्बुलेंस के जरिए भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

पुलिस के अनुसार छात्र का नाम भावेश जोशी था. वो पिथौरागढ़ का रहने वाला था. यहां पर भीमताल में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने छात्र की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है. साथ ही पुलिस छात्र की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. उधर, छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details