उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री मामले में छात्रा गिरफ्तार, 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - Student arrested in fake degree case

फर्जी डिग्री मामले में नैनीताल पुलिस को सफलता हासिल हुई है. कुमाऊं विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री मामले में आरोपी छात्रा नर्मदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

nainital
फर्जी डिग्री मामला

By

Published : Feb 8, 2020, 5:12 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुंबई की छात्रा को फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

फर्जी डिग्री मामला

फर्जी डिग्री लेने वाली आरोपी छात्रा नर्मदा मुंबई की रहने वाली है. फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने छात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आपको बता दें कि दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच कुमाऊं विवि में देश और विदेश के शिक्षण संस्थाओं से करीब 50 डिग्रियां और मार्कशीट सत्यापन के लिए डाक द्वारा भेजी गई थी. जांच के दौरान सभी डिग्रियां फर्जी पाई गयी थी.

ये भी पढ़े: जापानी निवेशकों को रिझाने में लगी उत्तराखंड सरकार, जल्द आएगा प्रतिनिधिमंडल

उधर, मामला संज्ञान में आने पर विवि रजिस्टार महेश कुमार द्वारा मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई थी. गौरतलब है कि पुलिस फर्जी डिग्री मामले में 2019 से जांच कर रही है. वहीं, फर्जी डिग्री मामले पर पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details