हल्द्वानीःस्टोन क्रशर द्वारा नदियों से निकलने वाले उप-खनिज खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद स्टोन क्रशर स्वामियों ने उप-खनिज खरीदने से हाथ खड़े कर दिए है. ऐसे में गौला नदी खनन से जुड़े हजारों लोगों और हजारों खनन से जुड़े वाहनों मालिकों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा स्टोन क्रशर को इस साल उप-खनिज खरीद का लक्ष्य दिया गया था.
वहीं, ज्यादातर स्टोन क्रेशरों के लक्ष्य पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अब स्टोन क्रशर स्वामी उप-खनिज नहीं खरीद रहे हैं. यही नहीं स्टोन क्रशर द्वारा उप-खनिज नहीं खरीदे जाने से खनन से जुड़े लोगों को नुकसान हो रहा है, तो वहीं सरकार को भी भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबकि गौला नदी में अभी भी 9 लाख घन मीटर खनिज की मात्रा पड़ी हुई है.