हल्द्वानीःशहर के गौलापार के चोरगलिया क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है. शाम ढलते ही सड़क के किनारे हाथियों का झुंड पहुंच जाता है. यही नहीं कई बार हाथी सड़क पर आ जाते हैं, ऐसे में जान-माल का खतरा बना रहता है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है की चोरगलिया क्षेत्र के हल्द्वानी-सितारगंज हाई-वे के पास जंगल में शाम ढलते ही हाथियों का झुंड पहुंचा.
हल्द्वानी-सितारगंज हाई-वे पर हाथी के आने से थमी लोगों की सांसें, वीडियो वायरल - हल्द्वानी न्यूज,
चोरगलिया क्षेत्र के हल्द्वानी-सितारगंज हाई-वे के पास जंगल में शाम ढलते ही हाथियों का झुंड पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ेंः मौत' की डगर पर सफर करते लोगों के हौसले देख हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो
इस दौरान एक हाथी हाई-वे पर आ गया, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गई.इस दौरान राहगीरों ने हाथी का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि विशालकाय हाथी के हाई-वे पर पहुंचते ही लोगों की सांसें थम गई. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का आतंक इतना हो गया है कि शाम ढलते ही हाथियों का झुंड खेतों में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.