उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: खेत में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Half-dead corpse in ramnagar

नगर के बैलपोखरा आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. वहीं घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

Ramnagar News
खेत में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jan 31, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:10 PM IST

रामनगर:नगर के बैलपोखरा आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शव देखे जाने के बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शव महिला का है या पुरुष का अभी कहना मुश्किल है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्षेत्र में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

खेत में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप.

गौर हो कि कालाढूंगी के बैलपोखरा में आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. साथ ही शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

ये भी पढ़े: लापता जवान के पिता ने लगाई गुहार, कहा- मेरे बेटे को ढूंढ लाओ सरकार

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शव महिला का है या पुरुष का अभी कहना मुश्किल है, फिलहाल पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में शव महिला का प्रतीत हो रहा है. वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details