रामनगर:नगर के बैलपोखरा आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शव देखे जाने के बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शव महिला का है या पुरुष का अभी कहना मुश्किल है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्षेत्र में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.
गौर हो कि कालाढूंगी के बैलपोखरा में आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. साथ ही शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.