उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी नेशनल पार्क में बाघों की मौत का मामला, एसटीएफ ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

22 मार्च 2018 को मुखबिर ने वन विभाग को सूचना दी थी कि राजाजी नेशनल पार्क के दूधिया रेंज में तस्करों ने गुलदार और बाघ का शिकार करके उनके अंगों को जमीन में दफना दिया है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने खुदाई कर टाइगर और लेपर्ड के अंगों को बरामद किया.

एसटीएफ ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

By

Published : Nov 14, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:13 PM IST

नैनीतालः राजाजी नेशनल पार्क में हुई बाघों की मौत के मामले पर एसटीएफ ने 800 पेज की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है. वहीं, बाघों की मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने एसटीएफ को जांच रिपोर्ट याचिकाकर्ता समेत राज्य सरकार व अन्य लोगों को मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि याचिकाकर्ता दिनेश चंद्र पांडे ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि 22 मार्च 2018 को मुखबिर ने वन विभाग को सूचना दी थी कि राजाजी नेशनल पार्क के दूधिया रेंज में तस्करों ने लेपर्ड और टाइगर का शिकार करके उनके अंगों को जमीन में दफना रखा है. इस शिकायत पर वन विभाग द्वारा खुदाई कर टाइगर और लेपर्ड के अंगों को बरामद किया.

वहीं, इन अंगों को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट देहरादून भेजा गया. जिसमें स्पष्ट हुआ कि बरामद हुए अंग लेपर्ड और टाइगर के ही हैं. इस मामले की जांच आईएफएस मनोज चन्द्रन द्वारा की गई थी. जिसमें उन्होंने वन विभाग के 11 अधिकारी, 15 शिकारियों समेत विभाग के कई कर्मचारियों कि मिलीभगत होने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःजंग-ए-आजादी में चार बार दून जेल में रहे थे कैद, हर दास्तां बयां करता है नेहरू वार्ड

जबकि, इस जांच रिपोर्ट को उनके द्वारा सीजीएम कोर्ट देहरादून को भी सौंपा गया था. जिसके बाद मनोज चंद्रन ने जानवरों के शिकार के मामले में संदिग्ध कई आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है. लेकिन राज्य सरकार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति नहीं दी.

वहीं, राज्य सरकार ने बाघों के मौत के मामले में शामिल अधिकारियों को बचाने के लिए अधिकारी मनोज चंद्रन को जांच से हटाकर डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल को एसटीएफ से जांच कराने के आदेश दिए हैं. क्योंकि विभाग मनोज चंद्रन की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था.

Last Updated : Nov 14, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details