हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा क्षेत्र में एक रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलियुगी सौतेले पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी की अस्मत लूट ली. पूरे मामले में पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि मामला 3 महीने पुराना है. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि 10 अगस्त को वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. इस दौरान उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर उसके सौतेला पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके साथ मारपीट कर मुंह बंद करने की धमकी दी.