हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मूड (haldwani assembly seat ground report) जानने के लिए ईटीवी भारत लेकर आया है हल्द्वानी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट. हमने बीते पांच सालों में हुए काम और आने वाले चुनाव को लेकर जनता का मूड परखा. इस दौरान हल्द्वानी शहर के लोगों ने साफ लफ्जों में कहा विकास में इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. हल्द्वानी की जनता ने कहा जो उनके विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगा जनता उसी का साथ देगी.
ईटीवी भारत की टीम ने हल्द्वानी की जनता के मूड को जानने के लिए शुरुआत स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के आवास से शुरू की. जहां लोगों ने इंदिरा हृदयेश को बेहतर नेता मानते हुए कहा कि जिस तरह इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी शहर में विकास किया है वह कोई और नहीं कर सकता. लोगों ने कहा इस चुनाव में इंदिरा हृदयेश की कमी खलेगी. यही नहीं जनता के बीच वर्तमान सरकार को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने कहा प्रदेश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.
युवा मतदाताओं ने कहा कि इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए विकास कार्य शहरी क्षेत्र में दिखाई भी देते हैं. उन्होंने विधायक रहते हुए शहर की कायापलट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में अब उनके अधूरे छूटे कामों को जो आगे बढ़ाएगा, जनता उसी का साथ देगी. इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित की विधायकी के सवाल पर युवाओं ने कहा सुमित एक युवा नेता हैं. वे इंदिरा हृदयेश के कामों को आगे बढ़ाने की योग्यता रखते हैं.
पढ़ें-रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?
वहीं, कुछ युवाओं का कहना है कि हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला दो बार से मेयर हैं. उन्होंने हल्द्वानी में विकास किया है. पूर्व में वे इंदिरा हृदयेश के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. ऐसे में योगेंद्र रौतेला को टिकट मिलता है तो वह पार्टी के लिए मजबूत साबित हो सकते हैं. बस बात उन्हें आगे बढ़ाने की है.