उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोले अजय भट्ट, पास जारी करना सांसदों के लिए धर्म संकट, जल्द सबके सामने आएगी सच्चाई

Ajay Bhatt on Parliament security lapse case संसद सुरक्षा चूक मामले पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान आया है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा इस घटना के बाद अब सांसदों के लिए पास जारी करना धर्म संकट हो जाएगा. उन्होंने कहा इस पूरे मामले के पीछे कौन है ज्लद ही सामने आ जाएगा.

Ajay Bhatt on Parliament security lapse case
संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोले अजय भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 10:46 AM IST

संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोले अजय भट्ट

हल्द्वानी(उत्तराखंड): 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है. सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष भी लगातार सवाल खड़ा कर रहा है. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है. हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद में हुए सुरक्षा चुक को गंभीर बताया है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा सांसदों को अपने लोगों के लिए संसद दीर्घा के लिए पास जारी करना भी अब धर्म संकट बन गया है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा सांसद विश्वास करके अपने लोगों को पास जारी कर देता हैं, लेकिन इस विश्वास के नाम पर कुछ लोग गलत गतिविधियां कर देते हैं जो विश्वास घात है. सांसद जिसको पास जारी करता है उसके माथे पर यह नहीं लिखा होता है कि वह विश्वास घात करेगा. ऐसे में अब अपने लोगों के लिए पास जारी करना सांसदों के लिए भी धर्म संकट खड़ा हो गया है. अजय भट्ट ने कहा संसद में जो घटना हुई है वह पूरी तरह से निंदनीय है. पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिनके ऊपर कार्यवाही भी की गई है. उन्होंने कहा संसद में अभी तक इस तरह की करीब 30 से 35 बार की इस तरह की घटना हो चुकी है. लोगों को ऊपर कारवाई दी हुई है. इस घटना की भी इंक्वारी शुरू हो गई है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह किसी भी हालत पर नहीं बचेंगे.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा अब संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार और गंभीर है. अब जो भी सांसद दीर्घा जाएगा उसकी पूरी तरह से तलाशी ली जाएगी. यहां तक की अब जूते खुलवाकर भी उनकी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा किसी को उम्मीद नहीं थी कि सांसद के अपने ही लोग इस तरह की हरकत करेंगे.
उन्होंने कहा जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की है उसने देश के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने का काम किया है. इसके पीछे कौन लोग है.पूरे मामले की इंक्वारी चल रही है. इसके पीछे जो लोग भी शामिल हैं जल्द देश के सामने आ जाएंगे.

Last Updated : Dec 17, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details