उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC के नए चेयरमैन मर्तोलिया बोले- पारदर्शी भर्तियां करेंगे, युवाओं का विश्वास वापस लाएंगे - UKSSSC Paper Leak Case

UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद शासन ने पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया (Retired IPS officer GS Martolia) को आयोग का नया चेयरमैन बनाया है. गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने पदभार ग्रहण करते हुए ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं.

chairman Ganesh Singh Mertolia
हल्द्वानी

By

Published : Oct 13, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:21 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद शासन ने पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया (Retired IPS officer GS Martolia) को आयोग का चेयरमैन बनाया है. गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने पदभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन गणेश मर्तोलिया ने ईटीवी भारत से कहा कि शासन ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि आयोग पर उत्तराखंड के युवाओं का भरोसा फिर से लौटे.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि UKSSSC में जो भी भर्तियां हों, अब पूरी तरह से पारदर्शिता और निष्पक्षता से हों. इसके लिए वह बेहतर काम करेंगे. इसके अलावा आयोग में पेंडिंग पड़े रिजल्ट को भी जल्द निकालने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में वह अपना चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे.

युवाओं को विश्वास पर लाना पहली प्राथमिकता- गणेश सिंह मर्तोलिया

उन्होंने बताया कि भविष्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ऊपर इस तरह की कोई शिकायत ना हो इसको लेकर पूरी तरह से निष्पक्षता और पारदर्शिता से काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालना चुनौती भी है और इस चुनौती को वह बखूबी निभाएंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड: रिटायर IPS अधिकारी जीएस मर्तोलिया बने UKSSSC के नए अध्यक्ष

बता दें, उत्तराखंड सरकार ने रिटायर आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का अध्यक्ष बनाया है. 5 अगस्‍त को स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने त्यागपत्र दे दिया था. जिसके बाद से अध्यक्ष का पद लगातार खाली चल रहा था. ऐसे में सरकार ने जीएस मर्तोलिया को UKSSSC की कमान सौंपी है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details