उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-जरूरी मुद्दों पर जवाब लेगा विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर कहा कि विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई और कर्मचारियों के वेतन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी.

Dr. Indira Hridayesh
मॉनसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 14, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:37 PM IST

हल्द्वानी: 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेशने कहा है कि अभी यह तय नहीं है कि विधानसभा सत्र कैसे होगा? जब कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी उसमें तय कर लिया जाएगा कि विधानसभा सत्र वर्चुअल तरीके से होगी या फिर सीधा सत्र होगा. उन्होंने कहा सत्र कैसे भी चले विपक्ष कोरोना महामारी में सरकार की व्यवस्थाओं, बेरोजगारी, महंगाई और कर्मचारियों के वेतन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश

पढ़ें-हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेशने बताया कि वे 20 सितंबर को वह देहरादून जा रही हैं. जिसके बाद वे प्रीतम सिंह सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर विधानसभा के लिए रणनीति तय करेंगी. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वह 2 दिन पहले अपना कोरोना टेस्ट भी करवाएंगी.

पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव को प्रभारी बनाये जाने पर इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि देवेंद्र यादव युवा हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उनका अहम योगदान रहेगा.

पढ़ें-डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ

हरीश रावत को दोबारा से राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा हरीश रावत में क्षमता है उनके कार्यों के बदले ही उन्हें दोबारा से प्रभारी बनाया गया है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details