हल्द्वानी: 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेशने कहा है कि अभी यह तय नहीं है कि विधानसभा सत्र कैसे होगा? जब कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी उसमें तय कर लिया जाएगा कि विधानसभा सत्र वर्चुअल तरीके से होगी या फिर सीधा सत्र होगा. उन्होंने कहा सत्र कैसे भी चले विपक्ष कोरोना महामारी में सरकार की व्यवस्थाओं, बेरोजगारी, महंगाई और कर्मचारियों के वेतन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी.
पढ़ें-हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेशने बताया कि वे 20 सितंबर को वह देहरादून जा रही हैं. जिसके बाद वे प्रीतम सिंह सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर विधानसभा के लिए रणनीति तय करेंगी. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वह 2 दिन पहले अपना कोरोना टेस्ट भी करवाएंगी.