हल्द्वानी:देशभर में इन दिनों इंडिया बनाम भारत को लेकर बहस छिड़ी हुई है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार संविधान संसोधन कर इंडिया नाम बदलकर भारत कर सकती है. अभी ये सब कयास ही हैं. इसके बाद देश के नाम को लेकर सियासत भी गर्म है. अब इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रंजीत रावत ने सवाल खड़े किये हैं. रंजीत रावत ने केंद्र सरका पर हमला बोलते हुए कहा राजनीति में इतना बड़ा दोगलापन कभी देखने को नहीं मिला है.
रंजीत रावत ने कहा जिस सरकार ने मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया शाइनिंग इंडिया जैसे कई नाम दिए आज वही सरकार इंडिया नाम को बदलने की बात कह रही है. ऐसे में इंडिया नाम बदलने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में एक बार फिर से नोटबंदी होगी. उन्होंने कहा देश के सभी नोटों पर इंडिया लिखा हुआ है, ऐसे में लग रहा है कि देश एक बार फिर से देश में नोटबंदी की तैयारी चल रही है, जिससे कि देश की आर्थिक स्थिति फिर से खराब हो जाएगी.रंजीत रावत ने कहा इस तरह से राजनीति में दोगलापन नहीं होना चाहिए. आने वाले समय में देश की जनता केंद्र सरकार को जवाब देगी.