उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यौन अपराधों के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की जरूरत: राज्य महिला आयोग - बच्चियों से होने वाले यौन अपराध

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से होने वाले यौन अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यौन अपराधों से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

State Women Commission
State Women Commission

By

Published : Feb 20, 2021, 7:44 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने हल्द्वानी पहुंचकर ब्लॉक सभागार में महिला और बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने घरेलू और महिला हिंसा को लेकर जन-जागरूकता चलाने की बात कही, जिससे महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली हिंसा को रोका जा सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिलाओं को आगे आने की जरूरत है, जिससे कि समाज की इन बुराइयों से लड़ा जा सके.

विजय बड़थ्वाल ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें भी आतीं हैं कि पीड़ित महिलाएं पुलिस के पास जाती हैं लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पाता है. ऐसे में महिलाएं परेशान होकर महिला आयोग को शिकायत करती हैं. जिसका त्वरित संज्ञान लेकर उक्त महिलाओं को न्याय दिलाने और पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक करीब 1,200 महिला उत्पीड़न के मामले उनके पास आ चुके हैं. इनमें करीब 900 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. बाकी मामलों में पुलिस का सहयोग लेकर निपटारा किया जा रहा है.

पढ़ें- सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन

उन्होंने नाबालिग बच्चियों से होने वाले यौन अपराधों पर कहा कि देवभूमि में इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यौन अपराधों से जुड़े मामले को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसको लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगी और लंबित मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details