हल्द्वानी:उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने हल्द्वानी पहुंचकर ब्लॉक सभागार में महिला और बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने घरेलू और महिला हिंसा को लेकर जन-जागरूकता चलाने की बात कही, जिससे महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली हिंसा को रोका जा सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिलाओं को आगे आने की जरूरत है, जिससे कि समाज की इन बुराइयों से लड़ा जा सके.
विजय बड़थ्वाल ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें भी आतीं हैं कि पीड़ित महिलाएं पुलिस के पास जाती हैं लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पाता है. ऐसे में महिलाएं परेशान होकर महिला आयोग को शिकायत करती हैं. जिसका त्वरित संज्ञान लेकर उक्त महिलाओं को न्याय दिलाने और पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक करीब 1,200 महिला उत्पीड़न के मामले उनके पास आ चुके हैं. इनमें करीब 900 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. बाकी मामलों में पुलिस का सहयोग लेकर निपटारा किया जा रहा है.