हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी जहां दोबारा से सत्ता पर काबिज होने की जद्दोजहद में जुटी है. वहीं कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में आने के लिए बेचने हो रही है. इस चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट से खास बातचीत की.
प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर मोर्च पर पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साध रही है. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी हरीश रावत से डरी हुई है.
पढ़ें-कैबिनेट: उत्तराखंड खेल नीति पर लगी मुहर, पीआरडी-भोजन माताओं का बढ़ाया गया वेतन
उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव सर्वे में हरीश रावत का चेहरा सबसे अव्वल मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया जा रहा है. साथ ही हरीश रावत की गतिविधियों से भी बीजेपी डरी हुई है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि 2017 में जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद देते हुए डबल इंजन की सरकार बनाई, लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई. स्थाई राजधानी का मामला हो या फिर बढ़ती महंगाई का बीजेपी हर मोर्चे पर फेल हुई है. पलायन रोकने में बीजेपी नाकाम हुई है.
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने के वजाय अपने नेताओं को बचाने का काम किया है. कांग्रेस ने पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की ईट से ईट बजाई है. कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.