हल्द्वानी: देशभर में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. लोग इस महामारी की चपेट में लोग लगातार आते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को 2 हफ्ते और आगे बढ़ा दिया है. वहीं, हल्द्वानी में राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जो निर्णय लिया है, वो स्वागत योग्य है. क्योंकि इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को बढाना बेहद जरूरी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष कोरोना योद्धाओं को शुभकामनाएं देना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही इस महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण है.
ये भी पढ़ें: असर: इनफिनिटी रिजॉर्ट को श्रम विभाग का नोटिस, 51 लोगों को नौकरी से निकाला था