हल्द्वानी: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हल्द्वानी में आयोजन किया. इस विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. पौड़ी गढ़वाल जिले के इंडिया कॉलेज ढामकेश्वर से पहुंचे आठवीं क्लास के रजत कोहली ने किसान भाइयों के लिए एक ऐसा अनोखा हल का मॉडल तैयार किया है, जो एक साथ कृषि संबंधी 6 काम कर सकता है. खास बात यह है कि इस हल को चलाने के लिए सिर्फ एक बैल की जरूरत होगी.
बाल वैज्ञानिक राजत ने बताया कि पहाड़ों पर छोटे खेत होने के चलते ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में उन जगहों पर केवल एक बैल से बेहतर जताई हो सके, इसको देखते हुए उन्होंने मॉडल हल तैयार किया है. यह हल खेत की जुताई, बुआई, लेबलिंग, खरपतवार निकालने और खेत में नमी के लिए पानी का छिड़काव करने में सक्षम है. इसके साथ बीजों के आकार के मुताबिक बुआई के लिए अलग-अलग प्लेट भी तैयार की गई है. यहां तक कि काम के दौरान किसान को प्यास लगने पर पानी की बोतल रखने और बात करने के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था भी हल में की गई है.