हल्द्वानी:राज्य के सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निर्माण बजट के अभाव में करीब एक साल से अधर में लटका हुआ है. अगस्त 2018 में निर्माण पूरा होने के बाद अस्पताल आयुर्वेदिक विभाग को सौंपा जाना था, लेकिन एक साल होने जा रहा है, पर अभी भी अस्पताल का काम अधूरा पड़ा है. अभी तक अस्पताल निर्माण में सिर्फ 70 प्रतिशत ही काम हो पाया है.
कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में कमिश्नर भवन के बगल में राज्य का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल बन रहा है. कब तक बनेगा, कोई नहीं बता सकता. यहां तक कि जिम्मेदारों ने भी चुप्पी साध ली है. 9 करोड़ 89 लाख की लागत से 4 साल पहले इस 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था. अस्पताल का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को अगस्त 2018 में इस भवन को आयुर्वेद विभाग को हैंडओवर करना था, लेकिन निर्माणदायी संस्था कछुए की गति से भी धीमी चाल से अस्पताल का निर्माण करा रही है. सवा आठ करोड़ की रकम मिलने के बाद भी करीब 70 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. निर्माणदायी संस्था का आरोप है कि शासन से मिले आधे अधूरे बजट के चलते काम की गति धीमी है.
पढ़ेंः लक्ष्मण झूला पुल बंद होने से कांवड़ियों को होगी दिक्कत, ऋषिकेश में ऐसा रहेगा रूट प्लान