हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने बकाया भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बैंक बड़े बकायेदारों से ऋण वसूली के लिए बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. जिसमें बैंक 24 संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया कर रहा है, जिससे वित्तीय वर्ष में इन बकायेदारों से ऋण वसूली की जा सके. वहीं 3 बकायेदारों के ऊपर बैंक का करीब 53 करोड़ बकाया राशि है. जिसमें पूर्व विधायक समेत बैंक के पूर्व डायरेक्टर तक शामिल हैं.
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत का कहना है कि बैंक के 68 बड़े बकायेदारों के ऊपर करीब 78 करोड़ 80 लाख की बकाया राशि थी. जिसमें 24 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है, जबकि 53 करोड़ अभी भी बकाया है. ऐसे में अब इन बकायेदारों के 24 संपत्तियों की नीलामी के लिए प्रक्रिया की जा रही है. अगर मार्च तक बकायादार अपने बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी.