हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण कई जगह कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान शहर की व्यवस्था को लेकर आईजी और एसएसपी ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाए एक जगह बैठकर मोबाइल में गेम खेलने और चैटिंग करने में व्यस्त दिखाई दिए. जिसके बाद एसएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि अजय रौतेला और एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाए एक जगह बैठकर मोबाइल में गेम खेलने और चैटिंग में मशगूल दिखाई दिए. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.