उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते मिले तीन पुलिसकर्मी, SSP ने किया सस्पेंड - ड्यूटी में मोबाइल पर गेम खेलते मिले तीन पुलिसकर्मी

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर गेम और चैटिंग करते पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है.

haldwani police
पुलिसकर्मी

By

Published : May 3, 2021, 7:48 AM IST

Updated : May 3, 2021, 9:29 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण कई जगह कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान शहर की व्यवस्था को लेकर आईजी और एसएसपी ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाए एक जगह बैठकर मोबाइल में गेम खेलने और चैटिंग करने में व्यस्त दिखाई दिए. जिसके बाद एसएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

बताया जा रहा है कि अजय रौतेला और एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाए एक जगह बैठकर मोबाइल में गेम खेलने और चैटिंग में मशगूल दिखाई दिए. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग में एक हफ्ते में 40 से अधिक नवजात कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग कर रहा मॉनिटरिंग

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण रोकने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को जगह-जगह ड्यूटी पर लगाया गया है. ऐसे में अगर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाहर से आने-जाने वाले सभी वाहनों का रूटीन चेकिंग करने को कहा है.

Last Updated : May 3, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details