हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में जिले के सभी थाना, चौकी और कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सहित अन्य कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने चौकी और कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सुनील कुमार मीणा ने बताया कि इस बैठक में कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन के नियमों को सख्ती से पालन कराने सहित विभिन्न लंबित विवेचनाओं को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आर्थिक तंगी के कारण चोरी की वारदातें बढ़ सकती हैं. इसे देखते हुए पुलिस को अभी से बेहतर योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.