रामनगर:मालधन चौड़ में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में एसएसपी प्रति प्रदर्शनी ने घटना का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि ग्राम गौतमनगर नंबर-5 मालधन चौड़ निवासी भगत सिंह की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमवीर सिंह ने अपने दो साथी शिवम ठाकुर और दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा के साथ मिलकर गौतमनगर नंबर-5 मालधन चौड़ निवासी भगत सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस हत्याकांड में प्रयुक्त 12 बोर और 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी जब्त, स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल भी बरामद