उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालधन हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी - रामनगर हिंदी समाचार

एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने मालधन में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ramnagar
एसएसपी ने किया हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Apr 13, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:00 PM IST

रामनगर:मालधन चौड़ में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में एसएसपी प्रति प्रदर्शनी ने घटना का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि ग्राम गौतमनगर नंबर-5 मालधन चौड़ निवासी भगत सिंह की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी ने किया हत्याकांड का खुलासा

एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमवीर सिंह ने अपने दो साथी शिवम ठाकुर और दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा के साथ मिलकर गौतमनगर नंबर-5 मालधन चौड़ निवासी भगत सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस हत्याकांड में प्रयुक्त 12 बोर और 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी जब्त, स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल भी बरामद

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमवीर सिंह ने बताया कि मृतक भगत सिंह उसका ममेरा भाई था. भगत ने ही उसकी शादी कराई थी. उसका झगड़ा ससुराल वालों से चल रहा था. उसने बताया कि भगत ने उसके पिता से गालीगलौज भी की थी. ऐसे में आपसी रंजिश के चलते उसने अपने दो दोस्तों के सथ मिलकर भगत सिंह को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में मालामाल हुआ उत्तराखंड सहकारी बैंक, 60 करोड़ से अधिक का मुनाफा

वहीं, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि हत्याकांड के मामले में आरोपी प्रेमवीर सिंह, शिवम ठाकुर और दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा के खिलाफ धारा 302 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details