हल्द्वानी:एसओ वनभूलपुरा मो. यूनुस को बाइक चोरी और स्कूल से हुई एलईडी टीवी चोरी के मामले में मुकदमा न लिखना भारी पड़ गया. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने एसओ को लाइन हाजिर करते पुलिस लाइन नैनीताल अटैच कर दिया है. वहीं एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक को एसओ वनभूलपुरा बनाया गया है. जबकि फॉरेंसिक प्रभारी नंदन सिंह रावत को एसएसपी पीआरओ बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि बाइक चोरी के मामले में एसओ वनभूलपुरा द्वारा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा गया. इसके अलावा वनभूलपुरा क्षेत्र में कुछ दिन पहले राजकीय इंटर कॉलेज से एलईडी टीवी चोरी के मामले में भी थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती गई और चोरी का मुकदमा नहीं लिखा गया. जिसके बाद शिक्षक संघ ने एसएसपी से मुलाकात कर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.