उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, प्रमाेद पाठक बने नए एसओ - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में एसओ वनभूलपुरा मो. युनूस को बाइक चोरी और स्कूल से हुई एलईडी टीवी चोरी के मामले में मुकदमा न लिखना भारी पड़ गया. मामले में एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है.

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी

By

Published : Apr 24, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:41 PM IST

हल्द्वानी:एसओ वनभूलपुरा मो. यूनुस को बाइक चोरी और स्कूल से हुई एलईडी टीवी चोरी के मामले में मुकदमा न लिखना भारी पड़ गया. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने एसओ को लाइन हाजिर करते पुलिस लाइन नैनीताल अटैच कर दिया है. वहीं एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक को एसओ वनभूलपुरा बनाया गया है. जबकि फॉरेंसिक प्रभारी नंदन सिंह रावत को एसएसपी पीआरओ बनाया गया है.


बताया जा रहा है कि बाइक चोरी के मामले में एसओ वनभूलपुरा द्वारा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा गया. इसके अलावा वनभूलपुरा क्षेत्र में कुछ दिन पहले राजकीय इंटर कॉलेज से एलईडी टीवी चोरी के मामले में भी थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती गई और चोरी का मुकदमा नहीं लिखा गया. जिसके बाद शिक्षक संघ ने एसएसपी से मुलाकात कर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.

पढ़ें:सरोवरी नगरी में बारिश से लुढ़का पारा, तीन डिग्री तक पहुंचा तापमान

वहीं, पुलिस अपराध समीक्षा बैठक में एसओ को काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई थी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details