उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली और कोरोना संक्रमण को देखते हुए SSP ने जारी किया आदेश, पुलिस अलर्ट - कोरोना मामलों को देख एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने जारी किए निर्देश

होली के साथ ही अब कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एसएसपी नैनीताल अलर्ट हैं. उन्होंने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि होली के दौरान कोई भी हुड़दंग मचाते हुए या शांति भंग करते हुए देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ssp-preeti-priyadarshini
ssp-preeti-priyadarshini

By

Published : Mar 23, 2021, 1:17 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं, होली आने के साथ ही अब कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि होली के मद्देनजर कोई भी हुड़दंग मचाते हुए या शांति भंग करते हुए देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

होली पर पुलिस अलर्ट


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाते हुए या लड़ाई झगड़ा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही त्यौहारों के दौरान पूर्व में मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने सभी लोगों से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द से मनाए जाने की अपील की है.

पढ़ें:सल्ट उपचुनाव पर प्रशासन की तैयारियां पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस को निर्देशित किया है कि कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले या बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जाए. जिससे कि कोविड-19 महामारी पर लगाम लगायी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details