उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पुलिस अधिकारियों के साथ साथ बैठक की. साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.

haldwani
एसपी क्राइम बैठक

By

Published : Jun 5, 2021, 9:04 AM IST

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने हल्द्वानी के पुलिस बहुद्देशीय भवन में सभी थाना कोतवाली पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. बैठक में अपराधों की समीक्षा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना,चौकियों में पड़े लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा करते हुए, मामले को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा संबंधित थाना क्षेत्रों में चोरी,नकबजनी एवं लूटपाट जैसे वारदातों को खुलासा करने और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गये. इसके अलावा महिला अत्याचार एवं दुष्कर्म जैसे अपराधों में गंभीरता बरतने हुए शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.

SSP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए जरूरी दिशा निर्देश
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि अपराधियों के साथ-साथ पुराने मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की गई और मई माह में अभियान चलाकर 46% विवेचनाए को पूरी की गई है. वांछित अपराधियों को धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा साइबर अपराध पर विशेष फोकस किए जाने को लेकर सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है. साथ ही नशे की तस्करी को लेकर विशेष अभियान चलाकर उस पर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. पढ़े:ऋषिकेश में फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा, 4 हिरासत मेंइस मौके पर जिले के सभी थाना चौकियों के साथ एसओजी ट्रैफिक विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जहां सभी ने अपने प्रगति रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details