हल्द्वानी:नैनीताल जिले में अज्ञात शवों की शिनाख्त के निर्देश दिए गये हैं. अबतक कुल 19 ऐसे शव हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में कैंप कार्यालय में अपराध समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अज्ञात शवों की शिनाख्त कर लंबित पड़े मामलों के जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए गए हैं.
गौर हो कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिला होने के चलते नैनीताल जिले में लाशों को ठिकाने लगाए जाने के लंबे समय से प्रयास हुए हैं. लिहाजा अपराधों की समीक्षा में अज्ञात शवों की संख्या बढ़ना भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे मामलों के खुलासों को जरूरी बताते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने समीक्षा बैठक में चर्चा की. एसएसपी ने कहा कि क्योंकि नैनीताल पर्यटक स्थल है इसलिए यहां अपराधी आकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसलिए एसएसपी ने पुलिस से सभी बिंदुओं पर जांच करने को कहा है.