हल्द्वानीः लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर अब पुलिस भी संजीदा हो गई है. साइबर क्राइम से लोगों को जागरुक करने के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने नई पहल शुरू की है. लगातार बढ़ रही ऑनलाइन ठगी और फेसबुक प्रोफाइल को हैक कर ठगी के मामलों से किस तरह बचा जाए, इसे लेकर नैनीताल पुलिस 35 हजार पंपलेट छपवा कर घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है.
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि सरकारी दफ्तरों या थाने-चौकी में आने-जाने वाले लोगों को भी जागरुक किया जाएगा. इसके अलावा सड़कों पर पुलिस द्वारा जिन लोगों के चालान किए जाते हैं, उन्हें भी पंपलेट को देकर साइबर ठगी के प्रति जागरुक किया जाएगा. एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में ये व्यापक पहल शुरू कर दी गई है.