उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भारी बारिश को लेकर SSP का थानों और चौकियों को सख्त निर्देश - Haldwani rain

बीते 48 घंटे से हो रही बारिश को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. कहीं कोई हादसा न हो जाए इसको लेकर एसएसपी ने थानों और चौकियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

etv bharat
SSP ने सभी थाने और चौकियों के लिए जारी किया सख्त निर्देश

By

Published : Jul 9, 2020, 10:30 AM IST

हल्द्वानी :पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बरसात को लेकर नैनीताल जिले के सभी थाने और चौकी अलर्ट मोड पर हैं. एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के दौरान नालों और रपटों पर पानी आने के दौरान दोनों तरफ से बैरियर लगाया जाए, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो.

नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि पिछले साल बरसात के दौरान नालों और रपटों पर कई हादसे हो चुके हैं. इसके मद्देनजर इस साल सावधानी बरती जा रही है. सड़कों पर पानी बहने के दौरान दोनों तरफ बैरियर लगाकर यातायात रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में कहीं से बरसात में अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि जहां कहीं बरसात से कोई सूचना प्राप्त हो वहां पर तुरंत पुलिस फोर्स को भेजी जाए. उन्होंने बताया कि बरसात को देखते हुए एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:देचोरी रेंज की दीवारों पर वन्यजीवों की झलक, पर्यटक होंगे आकर्षित

एसएसपी ने बताया कि बरसात के चलते होने वाले नुकसान की सूचना प्राप्त की जाती है. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद कम समय में ही सहायता पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी, नाले और गधेरों के पास न जाएं, जिससे कोई हादसा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details