उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईद पर नैनीताल जाने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, वरना बाइक राइडर्स की बढ़ सकती है परेशानी

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने ईद पर्व (10 जुलाई) के मौके पर बाइकर्स के लिए नैनीताल शहर जाने पर पाबंदी लगा दी है. ईद पर हल्द्वानी नैनीताल रोड पर हुड़दंग ना हो इसलिए एसएसपी ने पीस कमेटी मीटिंग कर फैसला लिया है.

Bikers banned in Nainital city
नैनीताल शहर में बाइकर्स पर पाबंदी लगी

By

Published : Jul 7, 2022, 1:18 PM IST

हल्द्वानी:आगामी 10 जुलाई को आने वाले ईद पर्व को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लेकिन इस बार ईद के मौके पर बाइक सवारों को हल्द्वानी नैनीताल रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने ईद के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के कारण यह व्यवस्था लागू की है.

10 जुलाई ईद उल अजहा को लेकर नैनीताल पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम में पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट भी मौजूद रहे. बैठक में एसएसपी ने कहा कि ईद को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग सभी थानों में की जा रही है. एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ईद के दिन जो बाइकर्स हल्द्वानी नैनीताल रोड पर जाते हैं, उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा.

ईद पर बाइक सवारों की नो एन्ट्री.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकाल में बदरी-केदार मंदिर समिति में हुई गड़बड़ी? गणेश गोदियाल पर लगा आरोप

एसएसपी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बाइकर्स ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं. इस वजह से नैनीताल में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. यहां तक कि बाइकर्स नैनीताल रोड पर फर्राटे भरते हुए बाइक दौड़ातें हैं. ऐसे में हादसा होने का डर बना रहता है. इसको देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details