हल्द्वानी: काठगोदाम में एक दिल दहलाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में रेलवे स्टेशन के सामने नैनीताल रोड पर सड़क पार कर रहे हैं एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यही नहीं व्यक्ति को कार कुछ दूर तक घसीटते ले गई, वहीं कार की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
रोड पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - haldwani road accident video
हल्द्वानी के काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के के सामने नैनीताल रोड पर सड़क पार कर रहे हैं एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भी कार सवार ने कार नहीं रोकी और तेज स्पीड में मौके से भाग निकला. पूरी घटना पास के ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें-संगठन ने नर्सेज भर्ती प्रक्रिया पर खड़े किए सवाल, सीएम से लगाई गुहार
काठगोदाम थानाध्यक्ष भगवान मेहर का कहना है सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कार की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.