उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने युवक और मासूम को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत - रामनगर समाचार

राष्ट्रीय राजमार्ग-121 पर काशीपुर की ओर से रामनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार होंडा कार ने टाडा मल्लू गांव के पास एक 7 वर्ष की बच्ची और एक युवक को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कार ने एक बच्ची समेत एक युवक को रौंदा

By

Published : Oct 30, 2019, 5:06 PM IST

रामनगरःकाशीपुर नेशनल हाईवे पर एक कार ने एक बच्ची और युवक को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर काशीपुर की ओर से रामनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार होंडा कार ने टाडा मल्लू गांव के पास एक 7 वर्ष की बच्ची और एक युवक को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कार ने एक बच्ची समेत एक युवक को रौंदा

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्राः केदार यात्रा में जमकर बरसा धन, 4 अरब से अधिक का हुआ कारोबार

स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में बच्ची और युवक को इलाज के लिए संयुक्त अस्पताल रामनगर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details