रामनगरःकाशीपुर नेशनल हाईवे पर एक कार ने एक बच्ची और युवक को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर काशीपुर की ओर से रामनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार होंडा कार ने टाडा मल्लू गांव के पास एक 7 वर्ष की बच्ची और एक युवक को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.