उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे यात्रियों का सफर होगा आसान, काठगोदाम से ठाकुर नगर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन - Kathgodam to Kolkata Thakurnagar Trains

काठगोदाम-कोलकाता-ठाकुरनगर तक विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च से होने जा रहा है.यात्री सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. वहीं अभी ट्रेन एक ही फेरा चलाया जाएगा. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है.

Northeast Railway News
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 25, 2022, 8:18 AM IST

हल्द्वानी:पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम-कोलकाता-ठाकुरनगर तक विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च से करने जा रहा है. ट्रेन में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वहीं यात्री सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. वहीं अभी ट्रेन एक ही फेरा चलाया जाएगा. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है. 27 मार्च को ट्रेन संख्या 05030 काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ठाकुरनगर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी.

इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 तथा शयनयान श्रेणी के 8 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे. 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 1.02 बजे, लखनऊ से 5.10 बजे, गोरखपुर से 10.35 बजे, दूसरे दिन छपरा से 1.45 बजे, बरौनी से 5.10 बजे, कटिहार से 8.50 बजे, कुमेदपुर से 9.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 1.22 बजे, बोलपुर से 2.37 बजे, बर्द्धमान से 2.47 बजे, दानकुनी से 4.00 बजे तथा कोलकाता से 5.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 7.30 बजे पहुंचेगी.

पढ़ें-कुमाऊं मंडल के पहाड़ों में घूमने आ रहे हैं तो देख लें ट्रैफिक का नया प्लान

वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 3 बजे, दानकुनी से 3.45 बजे, बर्द्धमान से 4.52 बजे, बोलपुर से 5.42 बजे, रामपुर हाट से 6.47 बजे, मालदा टाउन से 9.50 बजे, एकलाखी से 10.10 बजे, कुमेदपुर से 11.02 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 12.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 7.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 5.15 बजे, बरेली से 9.52 बजे, बरेली सिटी से 10.07 बजे, किच्छा से 10.40 बजे, लालकुआं से 11.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 12.32 बजे छूटकर काठगोदाम 1.15 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details