नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में हो रहा डेमोग्राफिक चेंज का मामला(Demographic Change in Nainital) मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है. जिसके बाद अब प्रशासन एक्शन में आ गया है. डेमोग्राफिक चेंज की जांच के लिए अब एसएसपी ने रोहिंग्या मुसलमानों व बाहरी क्षेत्रों से नैनीताल आकर बसे लोगों की पहचान के लिए सीओ स्तर, एलआईयू व खुफिया विभाग की एक टीम गठित की है.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है नैनीताल जिले में डेमोग्राफी(Nainitals Demography Change) में हो रहे बदलाव को लेकर उन्होंने एक विशेष टीम(SSP constituted a special team) का गठन किया है. जिसमें सर्किल ऑफिसर एलआईयू समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है. ये टीम बाहरी राज्यों से नैनीताल में आए बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की जांच कर डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव की जांच करेगी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी.
पढ़ें-हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक