उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस झील से जुड़ी है ये रोचक कहानी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं जानने की कोशिश

सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल के नौकुचियाताल की. जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. जिनके राज आज भी स्थानीय लोगों की जुबानी सुने जा सकते हैं. नौकुचियाताल के पीछे एक कहानी छिपी है. इस ताल में 9 कोने होने के कारण इसे नौकुचियाताल कहा जाता है. यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है, जो स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देता है.

नौकुचियाताल से जुड़ी है ये रोचक कहानी, जानें

By

Published : Apr 20, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:54 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड का कुमाऊं क्षेत्र सरोवर नगरी के लिए देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. जहां कलकल बहता नदियों का पानी और शांत सरोवर लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं. वहीं हर साल देश-विदेश के सैलानी प्रकृति के इस नेमत का दीदार करने खिंचे चले आते हैं और यहां की खूबसूरत यादों को अपने साथ ले जाते हैं.

नौकुचियाताल से जुड़ी है ये रोचक कहानी, जानें

जी हां, हम बात कर रहे हैं सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल के नौकुचियाताल की. जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. जिनके राज आज भी स्थानीय लोगों की जुबानी सुने जा सकते हैं. नौकुचियाताल के पीछे एक कहानी छिपी है. इस ताल में 9 कोने होने के कारण इसे नौकुचियाताल कहा जाता है. यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है, जो स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देता है. वहीं नौकुचियाताल का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है. पद्म (पदम) पुराण के अनुसार, इस झील के 9 कोनों पर द्वापर युग में ऋषि मुनि स्नान किया करते थे. इस जगहों पर ऋषि मुनियों ने ऐसी व्यवस्था की, जिससे लोग उन्हे स्नान करते हुए देख न सकें और न ही ये कोने एक साथ दिखाई दें. साथ ही इस क्षेत्र को ऋषि-मुनियों ने अपनी तपोस्थली बनाई.

माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति इस झील के सभी 9 कोनों को एक साथ देख ले तो वह जीवन-मरण के चक्र से छूट जाता है और उसके सारे मनोरथ पूरे हो जाते हैं. वहीं एक किवदंती ये भी है कि किसी व्यक्ति ने ताल के 9 कोने को एक साथ देख लिया तो उसकी मौत हो जाती है. बताया जाता है कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी इस घटना के बारे में सुनकर नौकुचियाताल के नौ कोनों को देखने के लिए पहुंची थी. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने लगभग 1 घंटे तक हवाई जहाज से झील के नौ कोनों को एक साथ देखने की कोशिश की, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. साथ ही न उनको नौकुचियाताल के 9 कोने एक साथ दिखाई दिए. भले ही लोगों के लिए झील का रहस्य आस्था से जोड़ा हो, लेकिन इस बात की पुष्टि हम नहीं कर रहे.

वहीं झील के महत्व को देखते हुए लोगों ने अब पर्यटन और मनोरंजन के लिए झील में नौकायन शुरू कर दिया है. जो कई लोगों के रोजगार का साधन भी है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details