उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: कार खरीदने वालों के लिए बंपर ऑफर, 50 हजार से 1.50 लाख तक की छूट - कम दामों में खरीदें नई कार

अगर आप नए साल पर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. इस वक्त मार्केट में कार को लेकर बंपर ऑफर चल रहे हैं. लेकिन ये ऑफर सिर्फ नए साल से पहले ही है. तो जल्दी कीजिए, कहीं मामला हाथ से न निकल जाए.

special offer
कार खरीदने वालों के लिए बंपर ऑफर

By

Published : Dec 28, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 4:42 PM IST

हल्द्वानीः अगर आप चमचमाती कार लेने को सोच रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए अच्छा मौका है. कार कंपनियां इस साल अपने स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक ऑफर दे रही है. जिससे कि उनका स्टॉक खत्म हो सके. यही नहीं नए साल में बीएस-6 इंजन आ जाने से कार के दामों में 40 हजार से 2 लाख रुपये तक दामों में इजाफा होने जा रहा है. ऐसे में इस ऑफर के सिर्फ 4 दिन बचे हैं, जिसका लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं.

कार खरीदने वालों के लिए बंपर ऑफर

जानकारों की मानें तो बीएस-4 इंजन कार पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस साल से बीएस6 इंजन की कार बाजार में पहुंच रही है. जिसे देखते हुए दुकानदार ग्राहकों को ऑफर दे रहे हैं. नेक्सा मोटर्स के मैनेजर नवीन शाह का कहना है कि 2020 से बीएस-4 गाड़ी के बिक्री पर प्रतिबंध है और कंपनियों ने इनके उत्पादन बंद कर दिए हैं. ऐसे में वे अपना स्टॉक खत्म करने के लिए इस तरह के ऑफर निकाल रहे हैं.

पढ़ेंः लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा लग्जरी गाड़ी का क्रेज, सड़कों पर फर्राटा भर रहे करोड़ों के वाहन

जानकारों का ये भी कहना है कि नए वर्ष में बीएस-6 इंजन की कार बाजार में पहुंच रही है. ऐसे में कार की कीमत में 40 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक वृद्धि हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अभी नए साल में 4 दिन शेष हैं. ऐसे में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग कंपनियों के कारों की करीब 3000 बिक्री हो सकती है. ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक भी शोरूम में पहुंचने लगे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details