हल्द्वानीः अगर आप चमचमाती कार लेने को सोच रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए अच्छा मौका है. कार कंपनियां इस साल अपने स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक ऑफर दे रही है. जिससे कि उनका स्टॉक खत्म हो सके. यही नहीं नए साल में बीएस-6 इंजन आ जाने से कार के दामों में 40 हजार से 2 लाख रुपये तक दामों में इजाफा होने जा रहा है. ऐसे में इस ऑफर के सिर्फ 4 दिन बचे हैं, जिसका लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं.
जानकारों की मानें तो बीएस-4 इंजन कार पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस साल से बीएस6 इंजन की कार बाजार में पहुंच रही है. जिसे देखते हुए दुकानदार ग्राहकों को ऑफर दे रहे हैं. नेक्सा मोटर्स के मैनेजर नवीन शाह का कहना है कि 2020 से बीएस-4 गाड़ी के बिक्री पर प्रतिबंध है और कंपनियों ने इनके उत्पादन बंद कर दिए हैं. ऐसे में वे अपना स्टॉक खत्म करने के लिए इस तरह के ऑफर निकाल रहे हैं.