उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: विंटर कार्निवाल की तैयारियां तेज, मंच पर दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति - नैनीताल न्यूज

नैनीताल समेत उसके आसपास के इलाकों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पिछले 4 सालों से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी बड़े स्तर नैनीताल में  विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अभीतक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं हुआ है.

विंटर कार्निवाल

By

Published : Nov 6, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:33 PM IST

नैनीताल:विदेशों की तर्ज पर नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को नैतीताल जिलाधिकारी सबीन बंसल ने विंटर कार्निवाल को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बता दें कि नैनीताल समेत उसके आसपास के इलाकों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पिछले 4 सालों से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी बड़े स्तर पर नैनीताल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अभीतक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही नवंबर के आखिरी या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है.

विंटर कार्निवाल की तैयारियों में जुटा प्रशासन

पढ़ें- उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में गैरसैंण को किया गया नजरअंदाज, विरोध में राज्य आंदोलनकारी

इस बार प्रशासन ने कार्निवल में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक साहित्य और प्रदेश की विलुप्त हो रही कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी विंटर कार्निवाल में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया इस बार कार्निवल में उत्तराखंड की संस्कृति और कला को प्रचारित-प्रसारित करने पर जोर दिया जाएगा. कार्निवाल में उत्तराखंड की संस्कृति पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और साहित्य से रूबरू कराया जा सके.

Last Updated : Nov 6, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details