हल्द्वानी:कोरोना महामारी के दौर में भी अवैध खनन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है. तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग की टीम ने सितारगंज-किच्छा हाइवे पर एक 22 टायर हाइवा ट्रक को अवैध खनन में प्रयोग करते हुए पकड़ा है. वाहन के पकड़ने के दौरान ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ. ट्रक को लालकुआं वन परिसर में लाकर सीज कर दिया गया है.
250
जब्त वाहन में लगभग 250 कुंतल रेत चोरी कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. वन विभाग द्वारा अज्ञात वाहन चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ उपखनिज की अवैध निकासी करने पर वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें:रुद्रपुर में विधवा के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर
वन क्षेत्राधिकारी, डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया की वाहन को सितारगंज-किच्छा NH में पिपलिया बैरिअर पर नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. प्रकरण की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.