हल्द्वानी: पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन लोग जान जोखिम में डाल नदी नाले को पार कर रहे हैं. वहीं, चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला में उफान पर है, लेकिन लोग पानी कम होने का इंतजार करने के बजाए, जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
हल्द्वानी के शेर नाले में आया उफान, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे यात्रा - हल्द्वानी में नदी नाले उफान पर
हल्द्वानी में लगातार में हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में उफान है. जिससे चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला में उफान पर है. जिसकी वजह से लोग जान खतरे में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.
पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमे लोगों की जान चली गई है, लेकिन लोग सबक नहीं ले रहे हैं. रविवार को भी पानी के तेज बहाव में सड़क पार करने वाले कई बाइक सवार बह गए, लेकिन गनीमत रही कि लोगों ने उनको बचा लिया. प्रशासन की ओर निर्देश जारी किया गया है कि नाले में पानी आने के दौरान पार नहीं करें, लेकिन चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम डाल नाले को पार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
वहीं, प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को सामने आया है. नाले में उफान आने के दौरान वहां पर किसी तरह की पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है, जो आने जाने वालों को रोक सकें. ऐसे में पुलिस विभाग किसी बड़ा हादसे का इंतजार कर रहा है. क्योंकि पूर्व में यहां पर नाले में बहने की कई घटनाएं हो चुकी है, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है.