हल्द्वानीः समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने मार्गदर्शक राम मनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह धर्म और जाति में समाज को बांटा जा रहा है. वो काफी गलत है. आज राम मनोहर लोहिया जी के संकल्पों पर चलने का समय है. उन्होंने हमेशा इंसानियत का साथ दिया था.
हल्द्वानी: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि - हल्द्वानी सपा कार्यकर्ताओं ने राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी
हल्द्वानी में राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि
ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र ने सड़क हादसे का शिकार हुए नेताओं को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने गरीबों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया. अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में उन्होंने अहम योगदान दिया. कई बार उन्हें जेल भी भेजा गया. साथ ही कहा कि गोवा मुक्ति आंदोलन भी डॉ. राम मनोहर लोहिया की देन थी.