हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था (Haldwani traffic system) को सुधारने के लिए इन दिनों नैनीताल पुलिस जगह-जगह यातायात से संबंधित गोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन अब एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र खुद यातायात व्यवस्था संभालने में जुट गए हैं. एसपी ट्रैफिक ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर नैनीताल रोड स्थित स्कूलों के पास यातायात व्यवस्था की कमान संभाली और स्कूल कर्मियों से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में अपना सहयोग देने के निर्देश दिए हैं.
एसपी ट्रैफिक ने स्कूली वाहनों को ठहराया जाम का जिम्मेदार, ट्रैफिक मैनेजर तैनात करने के निर्देश
हल्द्वानी एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने जाम के लिए स्कूली वाहनों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है स्कूल प्रशासन स्कूल खुलने व बंद होने के समय लगने वाले जाम को खुद मैनेज करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि हाइवे पर स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय ट्रैफिक की समस्या रहती है. जिसको देखते हुए स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग दें. यदि स्कूल प्रबंधन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग नहीं देता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर जिला अस्पताल में बाहर से दवाई लिखने पर भड़का मरीज, CMS से की शिकायत
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने कहा कि शहर में अधिकतर स्कूलों के छुट्टी होने और खुलने के समय सड़कों पर जाम देखा जाता है. स्कूल संचालक सड़कों पर ही अपने स्कूल वाहनों को खड़े कर बच्चों को चढ़ाने उतारने का काम करते हैं, जिसके चलते सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में स्कूल स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि इस व्यवस्था में सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.