हल्द्वानी/रामनगर/काशीपुर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हल्द्वानी में आज मंगलवार को सपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनातिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं.
हल्द्वानी विधानसभा सीट से आज सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने नामांकन किया है. इस मौके पर उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी. शोएब अहमद ने कहा कि वो 5 साल जनता के बीच में रहे हैं. इस लिए हल्द्वानी की जनता उन पर भरोसा जता रही है.
पढ़ें- कौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने अपना नामांकन किया है. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि काशीपुर को पुरानी पहचान दिलाने और यहां के विकास के लिए उन्होंने अपना नामांकन किया है. इस मौके पर दीपक बाली ने काशीपुर की जनता से एक बार मौका दिए जाने की बात कही है. साथ ही कहा है कि अगर वो अपने वादों पर खरे नहीं उतरे तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे.
उधर, रामनगर विधानसभा से 28 वर्ष के छात्र नेता यतिन रौतेला ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. यतिन रौतेला रामनगर के गौजानी के रहने वाले हैं. यतिन के पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं. यतिन ने ईटीवी भारत से कहा कि प्रदेश में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की, दोनों ने ही रामनगर के युवाओं को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अब रामनगर का 62 फीसदी युवा अब रामनगर में युवा विधायक चाहते हैं.