हल्द्वानी: शहर के चोरगलिया थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.
गौर हो कि हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने बताया कि उदयपुर गांव के रहने वाली जौमती देवी (55) घर के बाहर बैठी हुई थीं. तभी बेटे डिगर सिंह (35) ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन पर वार कर दिया.