हल्द्वानी:क्षेत्र के मुखानी निवासीदीपक कुमार अपने ससुर के डेथ सर्टिफिकेट के लिए पिछले 6 महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ससुर के डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए दीपक कुमार ने करीब ₹30 हजार खर्च भी कर दिए. डेथ सर्टिफिकेट के लिए दीपक कुमार उधम सिंह नगर जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नैनीताल जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सभी कागजी कार्रवाई भी कर चुके हैं, बावजूद इसके दोनों जिलों ने डेथ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. ऐसे में मजबूर होकर दीपक ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात कर ससुर का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने की गुहार लगाई है.
ससुर के डेथ सर्टिफिकेट के लिए 6 महीनों से भटक रहा दामाद, नेता प्रतिपक्ष से लगाई मदद की गुहार
हल्द्वानी के मुखानी में एक दामाद अपने ससुर का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पिछले 6 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहा है. लेकिन अभी तक सुसर का डेथ सर्टिफिकेट नहीं बना सका. ऐसे में युवक ने अपने सुसर का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पीड़ित ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से गुहार लगाई है.
नेता प्रतिपक्ष से लगाई मदद की गुहार
ये भी पढ़ें :देश के पहले 'पोलिनेटर पार्क' का हुआ उद्घाटन, पर्यटक उठा सकते हैं लुफ्त
जिसके बाद से दीपक कुमार दोनों जिलों के जिलाधिकारी से गुहार लगाई, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी उसके ससुर का डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. दीपक कुमार का कहना है कि डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए पिछले 6 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहा है, ऐसे में मजबूर होकर अब उसने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.