रामनगर: सोमांश डंगवाल ने एक बार फिर रामनगर का नाम रोशन किया है. जल्द ही सोमांश सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते नजर आएंगे. सोमांश को अभिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला है.
बता दें कि कलर्स टीवी पर डांस दीवाने से अपनी पहचान बनाने वाले सोमांश डंगवाल बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ जल्द ही टीवी चैनल पर नजर आएंगे. रामनगर निवासी पूर्व सैनिक और सभासद भुवन डंगवाल के बेटे सोमांश डंगवाल ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. कई छोटे विज्ञापन, एल्बम और शॉर्ट मूवी काम करने के बाद उन्हें अब महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला है.
उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि अमिताभ बच्चन और सोमांश डंगवाल जल्द ही दोनों का एक विज्ञापन बनकर रिलीज हो जाएगा, जो एक बड़ी कंपनी का स्वास्थ्य बीमा से रिलेटेड विज्ञापन है. अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर वह बहुत खुश हैं. अमिताभ बच्चन से मिलना ही अपने आप में काल्पनिक है. सोमांश 3 दिन तक महानायक के साथ शूटिंग की.