नैनीताल:भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात नैनीताल के सौर्ड गांव निवासी कृपाल सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव लाया गया. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं कृपाल के बड़े भाई लाल सिंह ने अपने वीर भाई की चिता को मुखाग्नि दी.
पढ़ें-टिहरी की सुमन गवानी ने बढ़ाया देश का मान, UN में सैन्य जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड से नवाजा गया
बता दें कि, कृपाल की लंबी बीमारी के बाद 29 मई को चंडीगढ़ सेना अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद देर रात कृपाल के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सौर्ड लाया गया. जहां कृपाल के पार्थिव शरीर को गांव के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
सैन्य सम्मान के साथ किया गया जवान का अंतिम संस्कार. इस दौरान गांव के सैकड़ों लोगों के साथ सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं गांव वालों ने कृपाल और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.