उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ट्रेन से गिरकर सैनिक की मौत - ट्रेन से गिरकर सैनिक की मौत हल्द्वानी

बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात सैनिक सोनू रौतेला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Dec 25, 2020, 10:13 AM IST

हल्द्वानी: भारतीय सेना के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप गुजरात में सेवारत बिंदुखत्ता निवासी सैनिक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सैनिक अपनी पोस्टिंग से छुट्टी पर अपने घर आ रहा था. सैनिक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता गांव के रहने वाले बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात 25 वर्षीय फौजी सोनू रौतेला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सोनू गुजरात के गांधीनगर में तैनात था. सोनू का जम्मू कश्मीर स्थानांतरण हो गया. जम्मू कश्मीर जाने से पहले वह छुट्टी पर अपने घर इंदिरानगर बिंदुखत्ता आ रहा था. लेकिन, गुजरात के गांधीनगर के पास चलती ट्रेन से सेना का जवान गिर गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीरावस्था में दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने गुरुवार की शाम दम तोड़ दिया.

पढ़ें-किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर, दून में भी डायवर्ट रहेगा रूट

जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान सैनिक का कोविड-19 टेस्ट किया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सैनित का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है की सोनू का बिंदुखत्ता निवासी चंद्रकला से पिछले साल ही विवाह हुआ था. उनकी पत्नी गर्भवती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details