उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग सिस्टम, ग्रामीणों को वन्यजीवों से मिलेगी निजात - रामनगर न्यूज

रामनगर के पोलगढ़ गांव में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग एक्शन मोड पर आया है. विभाग ने करीब 1,500 मीटर की रेंज में सोलर फेंसिंग लगाई है. जिससे जंगली जानवर गांव में न घुस सके.

ramnagar solar facing
वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग

By

Published : Jul 9, 2020, 1:39 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पोलगढ़ गांव मे 1,500 मीटर तक की सोलर फेंसिंग की गई है. वन महकमे ने सोलर फेंसिंग सिस्टम हाथी और अन्य जंगली जानवरों को आबादी के बीच आने से रोकने के लिए लगाई गई है. जिसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे.

वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग.

दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पोलगढ़ गांव की घनी आबादी के बीच हाथी, गुलदार, सांभर, हिरण सहित अन्य जंगली जानवर घुस आते थे. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग लंबे समय से वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर जिन स्थानों पर जंगली जानवरों की धमक थी, उन स्थानों को चिन्हित कर करीब 1,500 मीटर क्षेत्र वन रेंज में सोलर फेंसिंग लगाई है.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: अब घर बैठे सीखिए जिम के स्टेप, युवाओं ने बनाया हेल्थ टाइम एप

रेंज अधिकारी किरन ग्वास्कोटी ने बताया कि गांव में जिन स्थानों पर सोलर फेंसिंग की गई है. इसके बाद काफी हद तक जंगली जानवरों की आवाजाही पर लगाम लगेगी. साथ ही इंसान और वन्यजीव संघर्ष के मामले भी कम होंगे. आगे प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द पूरे गांव की सोलर फेंसिंग किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details