रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पोलगढ़ गांव मे 1,500 मीटर तक की सोलर फेंसिंग की गई है. वन महकमे ने सोलर फेंसिंग सिस्टम हाथी और अन्य जंगली जानवरों को आबादी के बीच आने से रोकने के लिए लगाई गई है. जिसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पोलगढ़ गांव की घनी आबादी के बीच हाथी, गुलदार, सांभर, हिरण सहित अन्य जंगली जानवर घुस आते थे. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग लंबे समय से वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर जिन स्थानों पर जंगली जानवरों की धमक थी, उन स्थानों को चिन्हित कर करीब 1,500 मीटर क्षेत्र वन रेंज में सोलर फेंसिंग लगाई है.